Saturday , September 27 2025

चीन में भूकंप के तेज झटकों के बाद 100 से ज्यादा घरों में आई दरार

उत्तर पश्चिमी चीन में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। चीन के गांसू प्रांत में शनिवार को 5.6 की तीव्रता वाला भूंकप आया, जिससे न सिर्फ कई घरों में दरार आ गई बल्कि लोगों में भी दहशत का माहौल देखने को मिला।

चीनी समाचार चैनल शिन्हुआ के अनुसार, भूकंप में 7 लोग घायल हैं। हालांकि, इस दौरान किसी भी जानमाल की हानि नहीं हुई और न ही किसी को कोई गंभीर चोट आई है।

8 घर हुए धराशायी
भूकंप की जानकारी देते हुए चीनी सरकार ने बताया कि आज सुबह लगभग 5:49 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसका मैग्नीट्यूड 5.6 आंका गया है। भूकंप का केंद्र लांझोऊ से 140 किलोमीटर दूर और जमीन के 10 किलोमीटर नीचे गहराई में दर्ज किया गया है।

चीन की सरकार के अनुसार, भूकंप इतनी तेज था कि इलाके में मौजूद 100 से ज्यादा घरों में दरार आ गई और 8 घर पूरी तरह से धराशायी हो गए। इस आपदा में 7 लोगों को चोटें भी आईं हैं, मगर सभी खतरे से बाहर हैं।