Sunday , September 28 2025

रायपुर में माओवादी नेटवर्क पर शिकंजा, भाठागांव से नक्सली रामा की गिरफ्तारी

राजधानी रायपुर में माओवादियों पर सुरक्षा एजेंसियों का दबाव लगातार बढ़ रहा है। विशेष जांच एजेंसी (SIA) ने कार्रवाई करते हुए भाठागांव इलाके से माओवादी रामा को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान उसके पास से सोने के बिस्किट और नगदी भी जब्त किए गए हैं। पूछताछ के बाद आरोपी को एनआईए कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

इसी हफ्ते रायपुर पुलिस ने दो अन्य नक्सलियों को भी दबोचा था। यह माओवादी दंपती फर्जी पहचान पत्र के सहारे किराए के मकान में रह रहे थे। तलाशी में उनके पास से डेढ़ लाख रुपये नकद और सोने का बिस्किट बरामद किया गया था।

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार दंपती जग्गू और उसकी पत्नी कमला पर 13 लाख रुपये का इनाम घोषित था। जांच में खुलासा हुआ कि दोनों ने राजधानी में कई अफसरों के घरों में काम करके खुद को छिपा रखा था और गुपचुप तरीके से शीर्ष माओवादी नेताओं को भी मदद पहुंचा रहे थे।