Thursday , September 18 2025

पश्चिमी तट की यहूदी बस्तियों का इस्राइल में करेंगे विलय – नेतन्या्हू

येरूशलम 07 अप्रैल।इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्‍यामिन नेतन्‍याहू ने कहा है कि वे दोबारा चुने जाने पर पश्चिमी तट पर अपने नियंत्रण वाली  यहूदी बस्तियों का इस्राइल में विलय करेंगे।

श्री नेतन्‍याहू ने एक टीवी चैनल से बातचीत में येरूशलम और गोलान पहाडि़यों के मुद्दे पर अमरीकी नीति में आये बदलाव को अपनी बड़ी उपलब्धि बताया।

इस्राइल में 120 सदस्‍यों वाली संसद के लिए मंगलवार को मतदान होगा।श्री नेतन्‍याहू को प्रधानमंत्री की दौड़ में बने रहने के लिए कड़ी टक्‍कर मिल रही है और वे राष्‍ट्रवाद के अपने मुख्‍य एजेंडे पर मैदान में हैं।