Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर मतदान सम्पन्न

मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर मतदान सम्पन्न

भोपाल 03 नवम्बर।मध्‍यप्रदेश में कोविड के बीच विधानसभा की 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए आज मतदान हुआ। 66.28 प्रतिशत वोट डाले गए।

राज्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार चंबल क्षेत्र की विधानसभा सीटों पर मतदान के दौरान हिंसा, गोलीबारी और ईवीएम से तोड़फोड़ की कुछ मामूली घटनाओं को छोड़कर राज्‍य की सभी 28 सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्‍न हुआ। वहीं मॉक पोल और मतदान के दौरान कुल मिलाकर 86 कंट्रोल यूनिट 64 बैलेट यूनिट, 284 वीवी पैट को बदलना पड़ा।

इन चुनाव में राज्‍य के 14 मंत्रियों सहित 355 उम्‍मीदवारों का भाग्‍य ईवीएम में बंद हो गया है। धार जिले की बदनावा सीट पर सबसे अधिक मतदान हुआ। यहां 81.26 फीसदी लोगों ने वोट डाले। जबकि ग्‍वालियर पूर्व निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम 42.99 फीसदी मतदान हुआ। वोटों की गिनती 10 नवम्‍बर को होगी।