Friday , October 10 2025

मोदी ने इस्राइल और हमास के बीच हुए समझौते का किया स्‍वागत

नई दिल्ली 09 अक्टूबर।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प की शांति योजना के पहले चरण में इस्राइल और हमास के बीच हुए समझौते का स्‍वागत किया है।

   श्री मोदी ने आशा व्‍यक्‍त की कि बंधकों की रिहाई और गज़ा में मानवीय सहायता पहुंचाने से लोगों को राहत मिलेगी और दीर्घकालिक शांति का मार्ग खुल जाएगा। विदेश मंत्रालय के सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि भारत शांति के सभी प्रयासों का समर्थन करता है।

    हमारी आशा है कि जो सभी बंदी है, सभी होस्टेस हैं, उनको रिहा किया जाएगा। युद्ध बंद होगा और ह्यूमैनिटेरियन सामग्री जो गजा में, जिसके जाने की आवश्यकता है, उसका रास्ता खुलेगा। शांति के सभी प्रयासों का हम समर्थन करते हैं और हमारी आशा है कि आगे चलते बातचीत के द्वारा इन सभी प्रश्नों का हल निकल पाएगा और हमने हमेशा से टू स्टेट सॉल्यूशन का सपोर्ट किया है।