समस्तीपुर 05सितम्बर।बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि “नीतीश खुद बताएं कि वे किसके ‘डार्लिग’ हैं, या उनका कौन डार्लिग है ?
श्री यादव ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में नीतीश कुमार द्वारा कल लालू प्रसाद को मीडिया के ‘डार्लिग’ बताए जाने पर पलटवार करते हुए तेजस्वी ने कहा, “नीतीश खुद बताएं कि वे किसके ‘डार्लिग’ हैं, या उनका कौन डार्लिग है? उनका डार्लिग भाजपा है या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) है?”
उन्होने कहा कि..नीतीश कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़कर ‘राजनीतिक आत्महत्या’ कर ली है। उन्होंने नीतीश पर सृजन घोटाले का मामला दबाने का भी आरोप लगाया।तेजस्वी ने सृजन घोटाले की चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के कुर्सी पर रहने तक इस घोटाले की निष्पक्ष जांच हो ही नहीं सकती। उन्होंने कहा कि दोनों को तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।उन्होंने आरोप लगाया कि उप मुख्यमंत्री मोदी का परिवार इस महाघोटाले में पूरी तरह से लिप्त है।उनकी बहन रेखा मोदी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो गया है।
उन्होंने कहा कि “महागठबंधन तोड़कर नीतीश कुमार ने राजनीतिक आत्महत्या कर ली है।अब उनके बुरे दिन शुरू हो गए हैं।”
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India