Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / शिवाजी टर्मिनल मुम्बई से शालीमार के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

शिवाजी टर्मिनल मुम्बई से शालीमार के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

बिलासपुर 11 अप्रैल।रेलवे ग्रीष्मकालीन की छुटिटयों में मुम्बई-हावड़ा मार्ग की गाड़ियों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मुम्बई से शालीमार के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलने की विज्ञप्ति के अनुसार 11 फेरों के लिए 02041/02042 मुम्बई-शालीमार-मुम्बई समर स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी।यह समर स्पेशल ट्रेन छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मुम्बई से प्रत्येक शनिवार को 20 अप्रैल से 29 जून तक 02041 नंम्बर के साथ तथा शालीमार से प्रत्येक सोमवार को 22 अप्रैल से 01 जुलाई तक 02042 नम्बर के साथ चलेगी।

इस समर स्पेशल ट्रेन में 03 एसएलआर, 02 सामान्य, 07 स्लीपर, 02 एसी-।।। एवं 01 एसी-।। सहित कुल 15 कोच रहेगी।