Sunday , October 19 2025

कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शुक्ला ने राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा 

छत्तीसगढ़: कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। आरोप लगाते हुए कहा कि शराबबंदी को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करने वाली बीजेपी सरकार अब शराब की बिक्री बढ़ाने में लगी है। प्रदेश में सरकार में आने के बाद शराब की खपत बढ़ाने नीति बना रही है। 67 नई दुकानें खोल दिए गये हैं, 700 दुकानें जो पहले से चल रही थी, उनको कंपोजिट कर दिया देशी में अंग्रेजी, अंग्रेजी में देशी बेचना शुरू कर दिया, मतलब 1400 काउंटर हो गया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि शराब की बिक्री बढ़ाने के लिए सरकार के आबकारी सचिव की ओर से बार संचालको, बॉटलिंग प्लांट संचालको, शराब निर्माताओं से बैठक लेकर सुझाव मांगा गया है। यह बताता है कि भाजपा सरकार की नीयत केवल शराब की खपत बढ़ाना है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा विपक्ष में थी तो शराबबंदी को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करती थी पर भाजपा की सरकार बनने के बाद अवैध शराब की बिक्री बढ़ गई, दूसरे प्रांतों से शराब तस्करी कर के आ रही, बिना होलोग्राम, नकली होलोग्राम के शराब सरकारी दुकानों से बेची जा रही है। पूरी सरकार शराब की काली कमाई में डूबी हुई है।

प्रदेश को नशे में डूबोने का षडयंत्र

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के चेयरमैन शुक्ला ने कहा कि साय सरकार की ओर से लगातार शराबखोरी को संरक्षण देने वाले निर्णयों से प्रमाणित है कि भाजपा का शराबबंदी के लिए प्रदर्शन केवल राजनैतिक पाखंड था। साय सरकार का शराब प्रेम मनपसंद एप और 67 नई शराब दुकान खोलने के निर्णय से स्पष्ट है। भाजपा नेताओं का फोकस केवल कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार में है और इसके लिए प्रदेश की नशे में डूबोने का षडयंत्र रचा है।