रायपुर 29जून।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज यहां श्री अमरजीत सिंह भगत को मंत्री के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, मंत्रीगण रविन्द्र चौबे,ताम्रध्वज साहू, मोहम्मद अकबर, डॉ. शिव डहरिया, डॉ. प्रेम साय सिंह, श्री जयसिंह अग्रवाल, श्रीमती अनिला भेड़िया,कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी एवं सांसद पी.एल. पुनिया,प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष मोहन मरकाम, पूर्व मंत्री वं भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल सहित विधायकगण एवं राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
श्री भगत को मंत्री बनाए जाने के साथ ही मंत्रिमंडल में एक रिक्त पद भी भर गया है।राज्य में नियमों के मुताबिक मुख्यमंत्री समेत 13 मंत्री हो सकते है। श्री भगत के मंत्री बनने के साथ ही मंत्रिमंडल में आदिवासी समाज के चार मंत्री हो गए है।