Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / बेमेतरा में कैश वैन लूट में 28 लाख रूपए और बरामद

बेमेतरा में कैश वैन लूट में 28 लाख रूपए और बरामद

बेमेतरा 06 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एटीएम कैश वैन लूट मामले में 28 लाख रूपए और वैन के गार्ड से लूटी बन्दूक बरामद हो गई है।

पुलिस ने लूटी गई राशि में गायब 84 लाख रुपयो में से 28 लाख रुपये हुए आज बरामद किया है।बाघुल गांव की हाफ नदी के पास कपड़े में रुपए बंधे मिले।शातिर बदमाशो ने बैंक की कैश वैन से एक करोड़ 64 लाख रुपयो की लूट की थी।पुलिस ने वैन गार्ड से लूटी 12 बोर की बंदूक समेत छह जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। 28 लाख रुपयो से बंधी पोटली के पास बंदूक पड़ी मिली।

जिले में कल एटीएम कैश वैन से एक करोड़ 64 रूपए लूटकर भाग रहे हरियाणा के निवासी चार लुटेरों को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से गिरफ्तार कर लिया था।इनके कब्जे से 80 लाख रूपए भी बरामद कर लिया गया था।नवागढ़ थाना क्षेत्र में कल एटीएम में कैश डालने के लिए जा रहा एक वाहन पंचर हो गया,उसका टायर बदला जा रहा था कि उसी समय एक होण्ड़ासिटी वाहन से लगभग चार बदमाश पहुंचे और उन्होने हथियारों के बल पर कैश बैन को खुलवाकर उसमें रखे रूपए लूट लिय़ा।