सोशल मीडिया पर अपने वीडियो को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाली यूट्यूबर तन्नू रावत एक बार फिर सुर्खियों में हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने जय राम आश्रम परिसर के एक फ्लैट में वीडियो शूट किया, जिसे देखने के बाद स्थानीय हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई है।
हिंदू संगठनों का आरोप है कि यह वीडियो अशोभनीय और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है। उनका कहना है कि तीर्थनगरी जैसी पवित्र भूमि पर, विशेष रूप से जय राम आश्रम जैसे प्रसिद्ध स्थल में इस प्रकार का वीडियो बनाना धार्मिक मर्यादाओं के विपरीत है।
सूचना मिलते ही संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि प्रशासन को इस मामले में तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म फेसबुक पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India