उत्तर प्रदेश में शुक्रवार से रविवार दो नवंबर तक 22 देशों के 48 राजदूतों व प्रतिनिधियों का संगम होगा। विदेशी मेहमान यूपी व अवध की संस्कृति से रूबरू होने के साथ यहां की तकनीक व कुशलता भी देखेंगे। वे राज्य सरकार की नीतियों के अलावा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) पॉलिसी भी समझेंगे जिससे वे यूपी में निवेश कर सकें।
प्रदेश में पहली बार 22 देशों के राजदूत एक साथ आ रहे हैं। उनके स्वागत व प्रदेश की औद्योगिक नीतियों व माहौल की ब्रांडिंग के लिए इन्वेस्ट यूपी को जिम्मेदारी दी गई है। विदेशी मेहमान आईआईएम लखनऊ, एचसीएल सिटी और एकेटीयू जाकर युवा कौशल व प्रबंधन की क्षमताओं को परखेंगे।
वे बड़ा इमामबाड़ा और रूमी दरवाजा जैसी सांस्कृतिक विरासत भी देखेंगे। लखनऊ में चिकनकारी देखने के साथ वे अवधी भोजन का भी स्वाद लेंगे। एक दिन ओडीओपी शिल्पग्राम जाएंगे और ओडीओपी के हुनर देखेंगे। इसका मकसद नए देशों से राज्य में एफडीआई के तहत विदेशी निवेश लाना है।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					