
रायपुर, 13 दिसंबर।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर छत्तीसगढ़ की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि बीते दो वर्ष शासन नहीं, बल्कि सेवा, समर्पण और जनभागीदारी को समर्पित रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह अवधि उनके जीवन की सबसे महत्वपूर्ण यात्राओं में से एक रही, जिसमें उन्हें प्रदेशवासियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने और उनकी अपेक्षाओं को समझने का अवसर मिला।
श्री साय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी संदेश में कहा कि राज्य सरकार ने इन दो वर्षों में छत्तीसगढ़ के प्रत्येक कोने तक विकास की रोशनी पहुँचाने का निरंतर प्रयास किया है। किसानों को उनकी मेहनत का सम्मान दिलाने के लिए सुविधाओं का विस्तार किया गया है, ताकि उन्हें समय पर उनकी उपज का उचित मूल्य प्राप्त हो सके। कृषि को लाभकारी और सम्मानजनक बनाने की दिशा में ठोस और प्रभावी कदम उठाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए नई भर्तियों, कौशल विकास प्रशिक्षण और औद्योगिक अवसरों के द्वार खोले गए हैं। रोजगार सृजन और आत्मनिर्भरता को केंद्र में रखकर योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिससे प्रदेश का युवा आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सके।
मुख्यमंत्री ने बताया कि आदिवासी अंचलों में शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का व्यापक विस्तार किया गया है। जिन क्षेत्रों में कभी विकास की उम्मीदें धुंधली थीं, वहाँ अब नई संभावनाएँ आकार ले रही हैं। बहनों की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए भी सरकार द्वारा अनेक प्रभावी पहल की गई हैं, जिससे हर परिवार में विश्वास और सुरक्षा का वातावरण बना है।
उन्होंने कहा कि इन प्रयासों के बीच सबसे बड़ा परिवर्तन यह है कि शासन अब जनता के और अधिक निकट आया है। प्रशासन और आमजन के बीच की दूरी घटकर सहभागिता में बदल रही है। मुख्यमंत्री ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ आज विश्वास, स्थिरता और सुशासन के एक नए अध्याय की ओर अग्रसर है।
श्री साय ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे इस विकास यात्रा में अपने सुझावों, परिश्रम और विश्वास से सरकार का मार्गदर्शन करते रहें। उन्होंने कहा कि जनता की आस्था ही सरकार की सबसे बड़ी शक्ति है और छत्तीसगढ़ के उज्ज्वल भविष्य की सच्ची गारंटी भी।
उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता और अधिक सशक्त है। आने वाले वर्षों में शिक्षा, रोजगार, कृषि और ग्रामीण विकास के क्षेत्रों में और तेज गति से कार्य किया जाएगा। सरकार का लक्ष्य एक आत्मनिर्भर और विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण करना है, जहाँ प्रत्येक युवा को अवसर, किसान को गर्व और हर नागरिक को यह विश्वास हो कि शासन सदैव उसके साथ खड़ा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India