प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को उत्तराखंड को राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में 8260 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। वह 28,000 किसानों के खाते में फसल बीमा योजना की 62 करोड़ रुपये की रकम भी जारी करेंगे। पीएम मोदी रविवार को सुबह करीब 11:30 बजे वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) पहुंचेंगे। 11:45 बजे वह उत्तराखंड के विकास से जुड़ीं विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। 12:05 बजे विभिन्न हितधारकों से संवाद करेंगे। इसके बाद 12:30 बजे से रजत जयंती समारोह में शिरकत करेंगे।
प्रधानमंत्री एक स्मारक डाक टिकट जारी करेंगे और जनसमूह को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री 8140 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। ये परियोजनाएं पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास सहित कई प्रमुख क्षेत्रों से जुड़ीं हैं।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री मोदी 28,000 से अधिक किसानों के लिए सीधे उनके बैंक खातों में 62 करोड़ रुपये की सहायता राशि भी जारी करेंगे। प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, उनमें अमृत योजना के अंतर्गत 23 क्षेत्रों के लिए देहरादून जलापूर्ति कवरेज, पिथौरागढ़ जिले में विद्युत सबस्टेशन, सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा संयंत्र, नैनीताल के हल्द्वानी स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान आदि शामिल हैं।
प्रधानमंत्री जल-क्षेत्र से जुड़ी दो प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इनमें से देहरादून की सौंग बांध पेयजल परियोजना से शहर को 150 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रतिदिन) पेयजल उपलब्ध कराएगी और नैनीताल में जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना, जो पेयजल उपलब्ध कराएगी और सिंचाई तथा बिजली उत्पादन में सहायक होगी। जिन अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा, उनमें विद्युत सबस्टेशन, चंपावत में महिला खेल महाविद्यालय की स्थापना, नैनीताल में अत्याधुनिक डेयरी संयंत्र आदि शामिल हैं।
इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
अमृत योजना के तहत देहरादून के 23 जोनों में पेयजल आपूर्ति परियोजना।
पिथौरागढ़ विद्युत उपकेंद्र का शुभारंभ।
सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा संयंत्र।
हल्द्वानी स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ हॉकी ग्राउंड।
इनका होगा शिलान्यास
सौंग बांध पेयजल परियोजना
जमरानी बहुउद्देशीय परियोजना, नैनीताल
विद्युत उपकेंद्रों की स्थापना।
चंपावत में महिला खेल महाविद्यालय की स्थापना।
नैनीताल में अत्याधुनिक दुग्ध संयंत्र।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India