राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 20 नवंबर को छत्तीसगढ़ प्रवास प्रस्तावित है। इस दौरान वे अंबिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगी। उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं।
राष्ट्रपति के दौरे से पहले 11 नवंबर को शाम 4 बजे मंत्रालय (महानदी भवन) में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई है। बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव विकास शील करेंगे। इसमें सभी प्रमुख विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और संबंधित जिलों के कलेक्टर-एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे।
राष्ट्रपति के प्रवास की तैयारियों की समीक्षा
मुख्य सचिव ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि राष्ट्रपति का दौरा सुरक्षित, सुव्यवस्थित और गरिमापूर्ण रहे। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, स्वच्छता, आवागमन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जुड़ी तैयारियों की बिंदुवार समीक्षा की जाएगी।
बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति मुर्मू अपने प्रवास के दौरान सरगुजा संभाग के कई कार्यक्रमों में भी शामिल होंगी। प्रशासनिक अमले को सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं, ताकि राष्ट्रपति के आगमन पर किसी प्रकार की चूक न हो।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India