Wednesday , November 26 2025

महंत ने लौह पुरूष एवं इंदिरा जी को किया श्रद्धासुमन अर्पित

रायपुर 31अक्टूबर।छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.चरण दास महंत ने आज लौह पुरूष सरदार पटेल वल्लभ भाई पटेल  की जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी  की पुण्यतिथि पर दोनो नेताओ को श्रद्धासुमन अर्पित किया।

डा.महंत ने दोनो नेताओं के विधानसभा परिसर स्थित सेन्ट्रल हाल में प्रतिष्ठापित तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया।इस अवसर पर विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा एवं सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित थे।

डॉ.महंत ने इस अवसर पर कहा कि श्री पटेल ने देश की स्वतंत्रता में अपनी अग्रणी भूमिका निभाई और एक एकीकृत, स्वतंत्र राष्ट्र में अपने एकीकरण का मार्गदर्शन किया।वे भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री रहे।उन्होंने देश के गृहमंत्री के रूप में कार्य करते हुए देश के नव निर्माण में उल्लेखनीय योगदान दिया।