छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बिहार विधानसभा चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राज्य की जनता ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए की नीतियों पर विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि जो बिहार कभी ‘कुशासन और जंगलराज’ के नाम से जाना जाता था, वहां अब विकास और सुशासन की पहचान मजबूत हुई है। सीएम साय ने पश्चिम बंगाल का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां भी लोग अव्यवस्था से परेशान हैं और बदलाव की इच्छा रखते हैं।
कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर कड़ा रुख अपनाते हुए सीएम साय ने कहा कि विपक्ष के पास न मुद्दा है, न दिशा। उन्होंने कहा कि धान खरीदी को लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है, जबकि प्रदेशभर में खरीदी प्रक्रिया का शुभारंभ सुचारू रूप से हो चुका है। साय ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी निशाना साधा और कहा कि हार के बाद कांग्रेस बौखलाई हुई है, इसलिए बिना तथ्य के बयान दे रही है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज जगदलपुर में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रमों में हिस्सा लेने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 15 नवंबर—भगवान बिरसा मुंडा की जयंती—प्रदेशभर में आदिवासी समुदाय के गौरव और प्रेरणा के रूप में मनाई जा रही है। सीएम साय ने बताया कि इसी शुभ अवसर पर राज्यभर में धान खरीदी का शुभारंभ होना किसानों के लिए बड़े उत्साह का विषय है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India