Saturday , November 1 2025

धान के समर्थन मूल्य की अंतर राशि का भुगतान क़िश्तों में किया जाना अन्याय –कौशिक

रायपुर 08 मई।छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता एवं वरिष्ठ भाजपा नेता धरमलाल कौशिक ने धान के समर्थन मूल्य की अंतर राशि का भुगतान राजीव किसान न्याय योजना के नाम पर फिर क़िश्तों में दिये जाने के पर कड़ा एतराज़ जताया है।

श्री कौशिक ने आज यहां जारी बयान में कहा कि न्याय योजना के नाम पर किसानों के साथ फिर से धोखा हुआ है।प्रदेश सरकार की उपसमिति प्रथम क़िश्त देने की बात कह रही है, यह किसानों के साथ पूरी तरह से अन्याय है।कोरोना संक्रमण के इस पीड़ाकाल में किसानों को बुनियादी ज़रूरतों के लिए पैसे की ज़रूरत है।किसानों को प्रदेश सरकार द्वारा एकमुश्त राशि दी जानी चाहिये ताकि किसानों की मदद हो सके।

उन्होने कहा कि किसान कोरोना काल की दूसरी भयावह लहर के दौर में अपने सबसे कठिनतम दिन गुजार रहा है।किसानों को अपनी मेहनत की राशि की पहली क़िश्त पाने के लिए भी अभी और 15 दिनों का इंतज़ार करना पड़ेगा।