भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार स्मृति मंधाना की आज यानी 23 नवंबर 2025 को फेमर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल के साथ शादी हैं। इनकी शादी से पहले हल्दी-संगीत सेरेमनी की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुईं हैं। फैंस को इस कपल की शादी का बेसब्री से इंतजार हैं।
स्मृति-पलाश की शादी आज महाराष्ट्र के सांगली में दोपहर में होनी है। इससे पहले वर्ल्ड चैंपियन स्मृति मंधानी की प्री-वेडिंग वीडियो ने धूम मचाई हुई है। बता दें कि क्रिकेट टीम के अलावा बॉलीवुड, पुरुष क्रिकेट टीम के दिग्गज और राजनेता आज स्मृति-पलाश की शादी में शिरकत कर सकते हैं। ऐसे में आज आपको इस आर्टिकल के जरिए स्मृति-पलाश की शादी से जुड़ी हर-एक अपडेट बताते हैं।
दरअसल, स्मृति मंधाना और मशहूर म्यूजकि डायरेक्टर अमजद-नदीम के भतीजे और सिंगर कंपोजर पलाश मुच्छल आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। पलाश मुच्छल के बारे में बताए, तो वह जानी-मानी सिंगर पलक मुच्छक के भाई हैं और इंडस्ट्री में अपनी शांत और सिम्पल पर्सनैलिटी के लिए जाने जाते हैं। वहीं, स्मृति मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार क्रिकेटर हैं।
इन दोनों की लव स्टोरी के बारे में बात करें तो दोनों की मुलाकात एक इवेंट के दौरान हुई थी। जहां पर पलाश ने अपना एक गाना गाया था। इसके बाद से दोनों की दोस्ती हुई और वह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। 5 सालों तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया और अपनी लव रिलेशन लोगों से छिपाए रखा। जानकारी के मुताबिक, पलाश ने अपनी बहन पलक मुच्छल के सामने स्मृति को प्रपोज किया था और 2024 जुलाई में स्मृति ने अपने सोशल मीडिया पर पलाश के साथ तस्वीरें शेयर कर अपने रिश्ते को पब्लिक किया था। वहीं, शादी से कुछ दिन पहले पलाश ने स्मृति को डीवाई पाटिल स्टेडियम में घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India