Tuesday , January 27 2026

एसआईआर में लापरवाही: अमेठी में पांच कर्मचारी निलंबित

अमेठी, 24 नवम्बर। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के दौरान लापरवाही बरतने पर अमेठी के जिलाधिकारी संजय चौहान ने कठोर कार्रवाई करते हुए पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित कर्मचारियों में ग्राम पंचायत सचिव, बीएलओ, रोजगार सेवक, सफाई कर्मचारी एवं पंचायत सहायक शामिल हैं। वहीं राजस्व लेखपाल को चेतावनी नोटिस जारी किया गया है।

जिलाधिकारी ने जनता से अपील की है कि वे अपने-अपने गणना प्रपत्र अवश्य भरें, ताकि मतदाता सूची अद्यतन एवं त्रुटिरहित तैयार की जा सके।

सोमवार को डीएम चौहान ने तहसील सभागार में चल रहे डिजिटलाइज्ड एसआईआर कार्यक्रम का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों तथा तकनीकी सहायकों को आवश्यक दिशा–निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने प्राथमिक विद्यालय कोहरा में एसआईआर कार्य की वास्तविक स्थिति का औचक निरीक्षण किया, जिसमें कार्य प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई।

कमियों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी अमेठी बृजेश सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। साथ ही ग्राम सभा कोहरा के ग्राम पंचायत अधिकारी कीर्ति सिंह, पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, सफाई कर्मचारी एवं बीएलओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ उप जिलाधिकारी अमेठी आशीष सिंह भी मौजूद थे।