
रायपुर, 26 दिसंबर। रेलवे द्वारा अगले पाँच वर्षों में देश के 48 प्रमुख शहरों में रेलगाड़ियों की संचालन क्षमता दोगुनी करने की महत्वाकांक्षी योजना में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को भी शामिल किया गया है।
इस फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसे छत्तीसगढ़ के करोड़ों रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात बताया है।उन्होंने कहा कि रायपुर जंक्शन देश के प्रमुख रेल जंक्शनों में शामिल है, जहां प्रतिदिन लाखों यात्री आवागमन करते हैं। संचालन क्षमता बढ़ने से यात्रियों को अधिक ट्रेनों की उपलब्धता, बेहतर फ्रीक्वेंसी और भीड़भाड़ से राहत मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना केवल रायपुर ही नहीं, बल्कि राज्य के अन्य औद्योगिक और वाणिज्यिक शहरों के लिए भी लाभकारी होगी। रेल अवसंरचना के विस्तार से निवेश, रोजगार सृजन और लॉजिस्टिक्स व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार आएगा, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।
रेल मंत्रालय के अनुसार वर्ष 2030 तक संचालन क्षमता दोगुनी करने के लिए मौजूदा टर्मिनलों पर अतिरिक्त प्लेटफॉर्म, पिट लाइन और स्टेबलिंग लाइन का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही शहरी क्षेत्रों और आसपास नए टर्मिनलों की स्थापना, सिग्नलिंग एवं यार्ड का आधुनिकीकरण, मल्टी-ट्रैकिंग के जरिए अनुभागीय क्षमता में वृद्धि तथा मेगा कोचिंग कॉम्प्लेक्स और आधुनिक रखरखाव सुविधाओं का विकास किया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि रायपुर में इन सुविधाओं के विकसित होने से आम यात्रियों के साथ-साथ छात्रों, मरीजों, उद्योगपतियों और व्यापारियों को भी बड़ी राहत मिलेगी। राज्य सरकार इस योजना को शीघ्र धरातल पर उतारने के लिए रेलवे मंत्रालय के साथ समन्वय कर हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India