Tuesday , November 5 2024
Home / MainSlide / मस्जिद में प्रवेश की अनुमति सम्बन्धी याचिका सुको ने की मंजूर

मस्जिद में प्रवेश की अनुमति सम्बन्धी याचिका सुको ने की मंजूर

नई दिल्ली 16 अप्रैल।उच्‍चतम न्‍यायालय ने आज वह याचिका सुनवाई के लिए मंजूर कर ली, जिसमें मुस्लिम महिलाओं को नमाज के लिए मस्जिद में प्रवेश की अनुमति मांगी गई है।

न्‍यायमूर्ति शरद बोबड़े की अध्‍यक्षता वाली पीठ ने इस मामले में पुणे के एक दम्‍पति द्वारा दायर याचिका पर केन्‍द्र सरकार से जवाब मांगा है। न्‍यायालय का कहना था कि वह केरल के शबरीमला मंदिर मामले में अपने फैसले को देखते हुए इस मामले पर विचार करने को तैयार है।

सुनवाई के दौरान न्‍यायालय ने यह जानना चाहा कि क्‍या विदेशों में महिलाओं को मस्जिद में जाने की अनुमति है। जवाब में याचिकाकर्ताओं के वकील ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को मक्‍का की पवित्र मस्जिद और कनाडा की मस्जिदों में भी जाने की अनुमति है।