
बेमेतरा, 28 दिसंबर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास का “मनखे-मनखे एक समान” का संदेश संपूर्ण मानव समाज के लिए आज भी उतना ही प्रासंगिक है। यह संदेश सामाजिक समरसता, समानता और भाईचारे की भावना को मजबूत करता है और देश-दुनिया को मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।
मुख्यमंत्री श्री साय आज बेमेतरा जिले में आयोजित गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव एवं राज्य स्तरीय ओपन पंथी नृत्य प्रतियोगिता को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नवागढ़ क्षेत्र के विकास के लिए 165 करोड़ 54 लाख रुपये की लागत से 44 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित लगभग 950 पूर्ण आवासों के हितग्राहियों को गृह प्रवेश के लिए घर की चाबियां सौंपीं।
मुख्यमंत्री ने बेमेतरा जिले में सिंचाई परियोजनाओं के विस्तार के लिए 40 करोड़ रुपये, नवागढ़ की 10 ग्राम पंचायतों में सीसी रोड निर्माण हेतु 5-5 लाख रुपये की घोषणा की। इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में निर्मित अटल परिसर का लोकार्पण तथा उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने नवागढ़ के जैतखाम में विधिवत श्वेत ध्वज चढ़ाया तथा 12 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सतनाम मंदिर के निर्माण का भूमिपूजन भी किया।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास ने समाज में व्याप्त जाति-पाति, ऊँच-नीच, छुआछूत और भेदभाव को समाप्त करने का कार्य किया। उन्होंने सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाकर समाज को एक सूत्र में बांधने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बाबा गुरु घासीदास के विचारों के अनुरूप जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू कर रही है।
उन्होंने बताया कि किसानों के हित में धान खरीदी, महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए महतारी वंदन योजना तथा आवासहीन परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित हो रही हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का स्मरण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, सुशासन और लोकतांत्रिक मूल्यों को समर्पित रहा। अटल जी केवल एक महान नेता ही नहीं, बल्कि विचार, संवेदना और समर्पण के प्रतीक थे।
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि गिरौदपुरी में स्थित दुनिया का सबसे ऊँचा जैतखाम आज वैश्विक आकर्षण का केंद्र बन चुका है, जहाँ देश-विदेश से लोग बाबा गुरु घासीदास के जीवन दर्शन को जानने आते हैं।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री दयालदास बघेल ने गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव को सामाजिक एकता का प्रतीक बताया।
इस अवसर पर ओपन पंथी नृत्य प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी में लाभार्थियों को सामग्री एवं राशि का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में विधायक दीपेश साहू, ईश्वर साहू, अनुज शर्मा, पुन्नूलाल मोहले सहित अनेक जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India