Saturday , October 11 2025

उत्तर प्रदेश में बसपा ने 11 उम्मीदवारो का किया ऐलान

लखनऊ 22 मार्च।उत्‍तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए पहली सूची में 11 उम्‍मीदवारों के नाम घोषित किए हैं।

पार्टी द्वारा आज जारी सूची में सतबीर नागर को गौतमबुद्ध नगर से, योगेश वर्मा को बुलन्‍दशहर से, अजित बालियान को अलीगढ़ से, मनोज कुमार सोनी को आगरा से, राजबीर सिंह को फतेहपुर सीकरी से और रुचि वर्मा को आंवला से उम्‍मीदवार घोषित किया है।

बहुजन समाज पार्टी की ओर से जारी की गई लिस्ट के मुताबिक पाला बदल कर जनता दल सेक्युलर से बसपा में शामिल हुए कुंवर दानिश अली को अमरोहा से टिकट दिया गया है। जनता दल सेक्युलर के महासचिव रहे दानिश अली ने कुछ दिन पहले ही पार्टी छोड़ी थी और बसपा में शामिल हो गये थे।

बसपा ने हाजी फजलुर्रहमान को सहारनपुर से, मलूक नागर को बिजनौर और गिरीश चंद्र को नगीना सीट से टिकट दिया है।हाजी मुहम्मद याकूब मेरठ से पार्टी के प्रत्याशी होंगे।

इस बीच समाजवादी पार्टी ने गाजियाबाद से घोषित अपने प्रत्याशी को बदल दिया है। पहले इस सीट पर सुरेन्द्र कुमार उर्फ मुन्नी शर्मा को टिकट दिया गया था लेकिन अब इस सीट से सुरेश बंसल पार्टी के प्रत्याशी होंगे।