
रायपुर, 01 जनवरी।फ्लैट स्टील उत्पादों पर ‘सेफगार्ड ड्यूटी’ लगाने के केंद्र सरकार के फैसले को इंडियन स्टील एसोसिएशन ने संतुलित और दूरदर्शी कदम बताया है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन जिन्दल ने कहा कि इसका उद्देश्य घरेलू स्टील बाज़ार को स्थिर बनाए रखना और उपभोक्ताओं तथा बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को स्टील की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करना है।
उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर स्टील उद्योग कमजोर मांग और अतिरिक्त उत्पादन से जूझ रहा है, जबकि भारत का स्टील सेक्टर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। यह वृद्धि घरेलू मांग में इजाफे और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के तहत इंफ्रास्ट्रक्चर में हो रहे निरंतर निवेश का परिणाम है।
श्री जिन्दल ने बताया कि बढ़ती भारतीय मांग को देखते हुए चीन, जापान, कोरिया और वियतनाम जैसे देशों से सस्ते स्टील के आयात की कोशिशें हो रही हैं, जिससे घरेलू उद्योग, निवेश और रोज़गार पर नकारात्मक असर पड़ता है। ऐसे में सेफगार्ड ड्यूटी अनुचित प्रतिस्पर्धा को रोकने और स्टील सेक्टर में संतुलन बनाए रखने में मददगार है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि मौजूदा वैश्विक आपूर्ति असंतुलन को देखते हुए सरकार भविष्य में भी घरेलू स्टील उद्योग के दीर्घकालीन विकास के लिए आवश्यक व्यापारिक उपायों पर विचार करती रहेगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India