यूपी में आसमान पर फिर से बादलों की सक्रियता बढ़ने वाली है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी- दोनों तरफ से बन रहे मौसम तंत्रों के चलते प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक बेमौसम बारिश होने की संभावना जताई गई है। माैसम विभाग का कहना है कि सोमवार को बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। साथ ही 27 से 31 अक्तूबर के बीच प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है।
बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी में 27 अक्तूबर को बारिश
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि पूर्व-मध्य अरब सागर पर बने लो प्रेशर एरिया से लेकर पश्चिमी मध्य प्रदेश तक फैली द्रोणी के कारण अरब सागर से नमी आ रही है। इसके चलते बुंदेलखंड क्षेत्र और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में 27 अक्तूबर को हल्की बारिश की संभावना है।
29 से 31 अक्तूबर के बीच पूर्वांचल में बारिश के आसार
दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में बना गहन अवदाब तेजी से प्रबल होकर गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल रहा है। इसके असर से 29 से 31 अक्तूबर के बीच पूर्वांचल के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बन रही है।
तापमान में उतार-चढ़ाव तय
मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले चार-पांच दिनों में बादलों की आवाजाही बढ़ेगी। बारिश के चलते दिन का तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। वहीं रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India