
नई दिल्ली, 12 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत का ‘जेन जी’ सृजनात्मकता और ऊर्जा से भरपूर है तथा जोखिम लेने से पीछे नहीं हटता। सरकार को युवाओं के सामर्थ्य पर पूरा भरोसा है और वह कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़ी है।
श्री मोदी ने भारत मंडपम में आयोजित ‘विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद’ के समापन समारोह में देश-विदेश से आए युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत कम समय में यह संवाद युवाओं की सीधी भागीदारी वाला एक बड़ा मंच बन गया है, जहां देश के विकास की दिशा तय हो रही है। उन्होंने युवाओं की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि यह दुनिया की एक अनोखी ‘थिंक टैंक’ बनकर उभरा है, जो महिला नीति, लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी जैसे गंभीर विषयों पर ठोस विचार सामने रख रहा है।
उन्होंने कहा कि बीते एक दशक में शुरू किए गए सुधार अब ‘रिफॉर्म एक्सप्रेस’ बन चुके हैं, जिसके केंद्र में युवा शक्ति है। स्टार्टअप इंडिया और डिजिटल इंडिया जैसी पहलों से युवाओं के लिए असीम अवसर पैदा हुए हैं। उन्होंने बताया कि 2014 से पहले भारत में 500 से भी कम स्टार्टअप थे, जबकि आज अंतरिक्ष क्षेत्र में 300 से अधिक और रक्षा क्षेत्र में 1000 से ज्यादा स्टार्टअप सक्रिय हैं। ड्रोन नीति में सुधार से भी युवाओं के लिए नए रास्ते खुले हैं।
प्रधानमंत्री ने युवाओं से भारत की पौराणिक कथाओं—रामायण और महाभारत—को गेमिंग और डिजिटल मनोरंजन की दुनिया में लाने का आह्वान किया और कहा कि इससे संस्कृति का वैश्विक प्रचार होगा। उन्होंने युवाओं को कौशल विकास, फिटनेस और खेलों पर ध्यान देने की भी सलाह दी।
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘राष्ट्र सर्वप्रथम’ की भावना के साथ जीने की प्रेरणा उनके जीवन से मिलती है। उन्होंने गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलकर अपनी विरासत और सामर्थ्य पर गर्व करने का आह्वान किया।
गौरतलब है कि 9 से 12 जनवरी तक आयोजित इस संवाद में देशभर के 50 लाख से अधिक युवाओं ने विभिन्न स्तरों पर भाग लिया। तीन चरणों की चयन प्रक्रिया के बाद तीन हजार युवा इस राष्ट्रीय मंच तक पहुंचे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India