नई दिल्ली 25 जुलाई।भारत को आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने वाली बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने आज जारी ताजा आईसीसी बल्लेबाजों की रैकिग में शीर्ष-10 में जगह बना ली है।
गेंदबाजी में भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी चार स्थान की छलांग लगाई है। ताजा रैंकिंग में वेदा कृष्णमूर्ति और पूनम राउत को भी फायदा हुआ है।
हरमनप्रीत ने दूसरे सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 115 गेंदों में 171 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को फाइनल में पहुंचाया था और फाइनल में भी 51 रनों की पारी खेली थी। वह सात स्थान की छलांग के साथ छठे स्थान पर आ गई हैं।
कप्तान मिताली राज दूसरे नंबर पर काबिज हैं। कौर के अलावा पूनम ने पांच स्थान की छलांग के साथ 14वें स्थान पर आ गई हैं।