Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / फ्रेंच ओपन में रोमानिया की सिमोना हालेप ने दूसरे दौर में बनाई जगह

फ्रेंच ओपन में रोमानिया की सिमोना हालेप ने दूसरे दौर में बनाई जगह

पेरिस 28 सितम्बर।फ्रेंच ओपन टेनिस में कल रात महिला सिंगल्‍स में शीर्ष वरीयता प्राप्त रोमानिया की सिमोना हालेप ने स्‍पेन की सारा सोरिब्‍स तॉर्मों को 6-4, 6-0 से हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली है।

अगले दौर में उनका मुकाबला रोमानिया की ही आयरीना कैमेलिया बेगू से होगा। एक अन्‍य मैच में 10वीं वरीयता प्राप्‍त विक्‍टोरिया अजारेंका ने मोंटीनेग्रो की डांका कोविनिच को 6-1, 6-2 से पराजित किया।

पुरुष सिंगल्‍स में पहले दौर के मैचों में विश्‍व के पूर्व नम्‍बर एक खिलाडी ब्रिटेन के एंडी मरे लगातार सेटों में स्‍टैन वावरिंका से हार गए।