Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / विराट कोहली को आईसीसी ने चुना वर्ष का क्रिकेटर

विराट कोहली को आईसीसी ने चुना वर्ष का क्रिकेटर

दुबई 18 जनवरी।भारतीय कप्तान विराट कोहली को आज यहां घोषित आईसीसी के वार्षिक पुरस्कारों में वर्ष का क्रिकेटर चुना गया।

इससे पहले कोहली ने 2012 में भी यह पुरस्कार जीता था।यह लगातार दूसरा मौका है, जब किसी भारतीय क्रिकेटर ने यह पुरस्कार हासिल किया है।

पिछले वर्ष स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को यह पुरस्कार प्रदान किया गया था। कोहली ने एकदिवसीय खिलाड़ी के लिए भी शीर्ष सम्मान हासिल किया है।