रायपुर 27मई।छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार द्वारा लागू लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत रायपुर जिले में इस साल जनवरी माह से अब तक करीब 57 हजार आवेदनों का निर्धारित समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित किया गया है।
राज्य सरकार द्वारा लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से आमजनों को ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध कराया जा रही है।नागरिकों को जनपयोगी सेवाओं की उपलब्धता के लिए जिले में 26 लोक सेवा केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त विभिन्न ग्राम पंचायतों में भी आवेदन के लिए कॉमन सर्विस सेंटर खोला गया है।
लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा 42 से अधिक नागरिक सेवाएं निर्धारित समय सीमा में प्रदान की जा रही हैं। आवेदक च्वाईस केन्द्रों के अतिरिक्त घर से ऑनलाइन इस सुविधा का लाभ उठा रहे है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India