Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / सरकारी अस्पताल में सात बच्चों की कथित मौत पर रमन ने राहुल पर कसा तंज

सरकारी अस्पताल में सात बच्चों की कथित मौत पर रमन ने राहुल पर कसा तंज

रायपुर 21 जुलाई।भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने राजधानी रायपुर के सरकारी अस्पताल में सात नवजात बच्चों की कथित मौत पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि क्या वह इन बच्चों की मौत के लिए जिम्मेदार अपने मुख्यमंत्री से जवाब मागेंगे।

डा.सिंह ने आज ट्वीट कर कर कहा कि छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पताल में सात बच्चों की मौत हो गई,परिजन कह रहे हैं कि बच्चों को समय पर आक्सीजन नही मिली।उन्होने कहा कि राहुल गांधी जी इतना दोगलापन और दोमुंहापन क्यों ? क्या वह इन बच्चों की मौत के लिए जिम्मेदार अपने सीएम से जवाब मागेंगे ?

उन्होने कहा कि..क्या इसलिए चुप हैं,क्योंकि यहां कांग्रेस की सरकार हैं ?उन्होने ट्वीट के साथ ही एक वीडियों भी टैग किया है।