Thursday , January 22 2026

स्पंज आयरन प्लांट में ब्लास्ट, 6 मजदूरों की मौत, 10 से अधिक झुलसे

(फाइल फोटो)

बलौदा बाजार 22 जनवरी।छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार–भाटापारा जिले में भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र अंतर्गत निपानिया स्थित रियल इस्पात स्पंज आयरन फैक्ट्री में आज सुबह अचानक हुए भीषण विस्फोट में छह मजदूरों की मौत हो गई जबकि 10 से अधिक झुलस गए।

  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फैक्ट्री के स्पंज आयरन प्लांट में रोज़ाना की तरह कामकाज चल रहा था, तभी अचानक जोरदार धमाका हुआ। विस्फोट की आवाज़ इतनी तेज थी कि आसपास के गांवों तक सुनाई दी। धमाके के तुरंत बाद फैक्ट्री परिसर में आग और घना धुआं फैल गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

  धमाके के बाद प्लांट में काम कर रहे मजदूर जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। कई मजदूर आग और गर्म भाप की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए।

  इस भीषण हादसे में अब तक 6 मजदूरों की मौत की पुष्टि की जा रही है, जबकि 10 से अधिक मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए हैं। इनमें से 5 मजदूरों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है। अन्य घायलों का इलाज भाटापारा और आसपास के अस्पतालों में जारी है।

 घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। आग पर काबू पा लिया गया है। प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और फैक्ट्री प्रबंधन से हादसे के कारणों को लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतकों की पहचान और मुआवजे को लेकर प्रक्रिया जारी है।