Tuesday , December 30 2025

बस्तर में विधायक की पत्नी पर हमला: धारदार हथियार से जानलेवा अटैक…

बस्तर में मंगलवार एक सनसनीखेज घटना ने पूरे जिले को हिला दिया। बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल की पत्नी पर धारदार हथियार से हमला हुआ है। हमले में उनके दोनों हाथ गंभीर रूप से जख्मी हो गए, वहीं गले पर भी कट के निशान मिले हैं। घटना के बाद उन्हें आनन-फानन में महारानी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी हुई है।

घटना सामने आते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। विधायक आवास और अस्पताल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रारंभिक जांच में पुलिस किसी बाहरी हमलावर की भूमिका से भी इनकार नहीं कर रही है, हालांकि आत्मघाती प्रयास की आशंका को भी पूरी तरह खारिज नहीं किया गया है।

सबसे बड़ा सवाल यह है कि हमला किसने और क्यों किया? क्या यह सुनियोजित वारदात है या घरेलू स्तर पर हुई कोई गंभीर घटना? पुलिस परिजनों से पूछताछ के साथ-साथ घटनास्थल से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है।

अस्पताल में कड़ी निगरानी
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए महारानी अस्पताल में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। डॉक्टरों के अनुसार घायल की हालत स्थिर है, लेकिन चोटें गंभीर हैं और लगातार निगरानी रखी जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति साफ होगी। फिलहाल पूरे जिले की नजरें इस मामले पर टिकी हुई हैं।