नई दिल्ली 09 जून।पाकिस्तान से भारत को होने वाले आयात में 92 प्रतिशत की गिरावट आई है और इस वर्ष मार्च में यह घटकर 28 लाख 40 हजार डॉलर रह गया है।
भारत से पाकिस्तान को होने वाले निर्यात में भी 32 प्रतिशत की गिरावट आई है और यह इस साल मार्च में 17 करोड़ 10 लाख डॉलर हो गया जबकि वित्त वर्ष 2018-19 में निर्यात में सात दशमलव चार प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई थी।
पुलवामा आतंकी हमलों के बाद भारत ने पाकिस्तान का सबसे अधिक तरजीह वाले देश का दर्जा खत्म कर पाकिस्तानी वस्तुओं के आयात पर दो सौ प्रतिशत सीमा शुल्क लगाने का कठोर आर्थिक फैसला किया था।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India