Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / तूफान यास के कल सुबह तक भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका

तूफान यास के कल सुबह तक भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका

नई दिल्ली 25 मई।चक्रवाती तूफान यास के अगले छह घंटे के दौरान उत्‍तर-उत्‍तर पश्चिम की ओर बढ़ने तथा तेज होकर अत्‍यधिक भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है।यह कल सवेरे तक धामरा बंदरगाह के पास उत्‍तर ओेडिसा तट के निकट पहुंच सकता है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान निदेशक आर के जैनामणि ने बताया कि इसके कल दोपहर धामरा के उत्‍तर तथा बालेश्‍वर के दक्षिण के निकट पारादीप और सागर द्वीप के बीच उत्‍तर ओडिसा और पश्चिम बंगाल तट को पार करने की संभावना है।

कोलकाता के क्षेत्रीय मौसम विभाग ने अनुमान व्‍यक्‍त किया है कि  पश्‍चिम बंगाल में चक्रवात यास के कारण पूर्वी मेदिनीपुर और दक्षिणी चौबीस परगना के तटीय क्षेत्र सबसे ज्‍यादा प्रभावित होंगे। कोलकाता में भारी वर्षा होगी और 65 से 75 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। पूर्वी और पश्‍चिमी मेदिनीपुर में बहुत तेज बारिश की आशंका है। दक्षिण चौबीस परगना और राज्‍य के पश्‍चिमी जिलों बांकुरा, पुरूलिया, झारग्राम और पश्‍चिमी बर्धमान भी तूफान से प्रभावित रहेंगे और यहां भी अत्‍यंत मूसलाधार वर्षा होने का अनुमान है।