Sunday , January 25 2026

टी20 वर्ल्ड कप को लेकर पाकिस्तान की धमकी पर आईसीसी हुआ आगबबूला

बांग्लादेश क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप-2026 से बाहर किए जाने के बाद पाकिस्तान ने भी इस टूर्नामेंट के बहिष्कार की धमकी दी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा है कि पाकिस्तान भी वर्ल्ड कप का बहिष्कार कर सकता है। उनके इस बयान को लेकर आईसीसी काफी गुस्सा है और उसने पीसीबी को खतरनाक चेतावनी दे डाली है।

बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप-2026 के बाहर होने के बाद अब पाकिस्तान भी इसी राह पर चलने की धमकी दे रहा है। आईसीसी के बांग्लादेश को बाहर कर स्कॉटलैंड को मौका देने के एलान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने टूर्नामेंट के बायकॉट की धमकी दी थी। इसे लेकर अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने उसे चेतावनी दी है।

मोहसिन का बयान आईसीसी को रास नहीं आया है और अगर पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप से बाहर जाने का रास्ता चुनता है तो पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाया जा सकता है जो उसके इंटरनेशनल क्रिकेट को बर्बाद भी कर सकता है।

नकवी के बयान से खुश नहीं आईसीसी
आईसीसी के बांग्लादेश को बाहर किए जाने के फैसले को लेकर नकवी ने क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था पर हमला बोला था और उस पर दोहरे मापदंड अपनाने के आरोप लगाए थे। नकवी ने बांग्लादेश का साथ देते हुए कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी टी20 वर्ल्ड कप का बायकॉट कर सकता है।

एनडीटीवी ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि नकवी के बयान से आईसीसी खुश नहीं है। अगर पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप से नाम वापस लेता है तो आईसीसी उसके खिलाफ ऐसा कदम उठाने को तैयार है जो उसे इंटरनेशनल क्रिकेट में बिल्कुल अलग-थलग कर देगा। इसमें सभी द्विपक्षीय सीरीजों से बाहर करना, एशिया कप से बाहर करना, विदेशी खिलाड़ियों को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में हिस्सा लेने से रोकने के लिए आईसीसी के बोर्डे सदस्यों को अपने खिलाड़ियों को एनओसी न देने की पॉलिसी लाना शामिल है।

इस तरह की पाबंदियां पीसीबी की प्राथमिक आय को ही नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में उसकी कर्मशियल वेल्यू को भी काफी बड़ा झटका देंगी। इससे पाकिस्तान की नेशनल टीम के पास आईसीसी के बड़े इंवेट्स के अलावा कोई और इंटरनेशनल मैच नहीं बचेगा।

क्या कहा नकवी ने?
पाकिस्तान ने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप से नाम वापस नहीं लिया है, लेकिन नकवी ने ऐसा करने की धमकी जरूर दी है। उन्होंने आखिरी फैसला पाकिस्तानी सरकार का बताया है और कहा कि सरकार उन्हें जो निर्देश देगी उसका वो पालन करेंगे।

नकवी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “बांग्लादेश के साथ गलत व्यवहार किया गया है। एक देश जब चाहे जो फैसला चाहे ले सकता है। वहीं दूसरे देश के साथ उल्टा है। बांग्लादेश एक बहुत बड़ा हितधारक है और इस तरह का अन्याय नहीं होना चाहिए।”

उन्होंने कहा, “बांग्लादेश, पाकिस्तान की तरह ही एक फुल मेंबर है। अगर पाकिस्तान और भारत को जो फेवर दिया गया वो बांग्लादेश को भी देना चाहिए। एक देश दूसरे देश की स्थितियों को नियंत्रित नहीं कर सकता।”

ये है पूरा मामला
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ लगातार हो रहे अत्याचार के विरोध में भारत में काफी गुस्सा देखने को मिला था। इसी कारण भारत में बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के आईपीएल-2026 में खरीदे जाने का विरोध हो रहा था। देश में बांग्लादेश के खिलाफ माहौल को देखते हुए बीसीसीआई ने रहमान को आईपीएल नीलामी में 9.20 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदने वाली कोलकाता नाइट राइर्डस को निर्देश दिया है कि वह गेंदबाज को रिलीज कर दे। कोलकाता ने ठीक वैसा ही किया।

ये बात बांग्लादेश सरकार और उसके क्रिकेट बोर्ड को चुभ गई। उसने फिर आईसीसी से गुहार लगाई की बांग्लादेश की क्रिकेट टीम भारत में सुरक्षित नहीं है इसलिए टी20 वर्ल्ड कप के उसके मैच श्रीलंका में शिफ्ट कर दिए जाएं। आईसीसी ने इस बात से साफ मना कर दिया और कहा कि भारत में बांग्लादेश टीम को कोई खतरा नहीं होगा।

बीसीबी अपनी बात पर अड़ा रहा और उसने आईसीसी की एक न सुनी। आईसीसी ने फिर उसे टी20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया और स्कॉटलैंड को उसकी जगह चुना। इसके बाद पाकिस्तान भी टूर्नामेंट के बहिष्कार की धमकी दे रहा है।