छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बीती रात अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए काम करके पैदल घर लौट रहे एक ग्रामीण को अपनी चपेट में लिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खम्हार गांव के बजारडांड़ पारा के पास बीती रात 8 बजे के आसपास अज्ञात वाहन के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए काम करके पैदल अपने घर लौट रहे ललित विश्वकर्मा निवासी ऊंकाडांड़ (खम्हार) को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों के अलावा गांववालों में कोहराम मच गया। मृतक मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India