Tuesday , September 16 2025

छत्तीसगढ़ में मिले 97 नए संक्रमित मरीज,100 हुए डिस्चार्ज

रायपुर 30 जून।छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 97 नए कोरोना पाजिटव मरीज मिले है,जबकि इस दौरान राज्य में 100 मरीजो को ठीक होने पर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिन 97 पाजिटिव मरीजों की पहचान की गई है उनमें अकेले रायपुर जिले के 54 मरीज है।इसके अलावा दुर्ग के 22,बलौदा बाजार के 09,सरगुजा एवं बलरामपुर के तीन-तीन कोरबा एवं कांकेर के दो-दो,राजनांदगांव एवं बेमेतरा के एक –एक के मरीज है।इऩ्हे भर्ती करवाने की प्रक्रिया जारी है।

राज्य में अभी तक कुल 160650 संभावित मरीजों की पहचान कर उऩके सैंपल जांच के लिए भेजे गए,जिनमें कुल 2858 के सैंपल पाजिटिव मिले।राज्य में इस समय 595 सक्रिय पाजिटिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है,जबकि कुल 2250 मरीजो को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।राज्य में अब तक 13 संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है।