Monday , January 26 2026

अमेरिका में टिकटॉक डाउन, 35 हजार से ज्यादा यूजर्स ने की आउटेज की शिकायत

अमेरिका में रविवार, 25 जनवरी को टिक टॉक एप में कई यूजर्स को परेशानी हुई। डाउन डिटेक्टर वेबसाइट के मुताबिक, 35 हजार से ज्यादा यूजर्स ने आउटेज की रिपोर्ट की।

टिक टॉक डाउन होने से 65 फीसदी यूजर्स ने एप के ठीक से काम न करने की प्रॉब्लम बताई। वहीं 23 फीसदी यूजर्स ने पूरी तरह से आउटेज की रिपोर्ट की और करीब 13 फीसदी यूजर्स ने अपने टिक टॉक फीड में प्रॉब्लम होने का दावा किया।

अमेरिका में टिक टॉक का बदल गया मालिक

टिक टॉक ने हाल ही में एक नई अमेरिकी कंपनी बनाने के लिए डील फाइनल की है। इस डील के होने के कुछ दिन बाद ही एप में ये परेशानी आई है। हालांकि टिकटॉक ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इस आउटेज को स्वीकार नहीं किया है।

टिक टॉक के चीनी मालिक, ByteDance ने गैर-चीनी इन्वेस्टर्स के एक ग्रुप के साथ नए US टिकटॉक को बनाने के लिए डील की। ये डील अमेरिका की टिक टॉक को बैन करने की धमकी के चलते हुई है।

टिक टॉक की इस डील ने छह साल की कानूनी कहानी को खत्म कर दिया है। इससे पहले टिक टॉक दो ग्लोबल सुपरपावर्स के बीच पॉलिटिक्स में फंस गया था।