
रायपुर, 27 जनवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ‘Mother of All Deals’ – India–EU Trade Deal को भारत को वैश्विक आर्थिक शक्ति के रूप में स्थापित करने वाला युगांतरकारी करार बताया है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि यह ऐतिहासिक समझौता भारत को वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला (Global Supply Chain) का एक विश्वसनीय, सशक्त और प्रभावशाली केंद्र बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इससे भारत की आर्थिक विश्वसनीयता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक सुदृढ़ होगी तथा वैश्विक व्यापार में देश की भूमिका निर्णायक रूप से सशक्त होगी।
उन्होंने कहा कि यह समझौता केवल एक व्यापारिक करार नहीं, बल्कि भारत के करोड़ों युवाओं के सपनों को साकार करने का अवसर है। इसके माध्यम से रोजगार सृजन, निवेश, तकनीकी सहयोग और नवाचार के नए द्वार खुलेंगे, जिससे युवाओं की आकांक्षाओं को नई गति और दिशा मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि #IndiaEUTradeDeal विकसित भारत के संकल्प को मजबूती प्रदान करने वाला एक ठोस आधार बनेगा। यह आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को वैश्विक सहयोग से जोड़ते हुए देश को दीर्घकालिक आर्थिक स्थिरता और समृद्धि की ओर अग्रसर करेगा।
मुख्यमंत्री ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह समझौता भारत की सामूहिक शक्ति, सशक्त नीति-निर्माण और वैश्विक नेतृत्व क्षमता का प्रतीक है, जो आने वाले वर्षों में भारत को आर्थिक महाशक्ति के रूप में स्थापित करने में निर्णायक भूमिका निभाएगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India