सोशल मीडिया की दुनिया में उस समय हंगामा खड़ा हो गया था जब विराट कोहली का एकाउंट डिएक्टिवेट बताया जा रहा था। हालांकि, अब फैंस के लिए राहत की बात ये है कि कोहली का अकाउंट चालू हो गया। इसके साथ ही जो कई कयास लगाए जा रहे थे उन पर विराम भी लगा है।
कोहली के इंस्टाग्राम डिएक्टिवेट होने की खबर गुरुवार देर रात सामने आई थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनके रिटायरमेंट से लेकर सोशल मीडिया छोड़ने तक के कयास लगाए जा रहे थे। फैंस उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाकर उनकी पोस्ट पर जवाब भी मांग रहे थे।
शुक्रवार सुबह हुए एक्टिव
जब से कोहली का इंस्टाग्राम डिएक्टिवेट हुआ था तब से फैंस कयास लगा रहे थे कि क्या ये उन्होंने खुद किया है या फिर कोई तकनीकी खराबी है। शुक्रवार को सुबह उनका एकाउंट दोबारा एक्टिव हो गया और किंग की वापसी हो गई। ये क्यों हुआ था इसके बारे में कोहली या उनकी मैनेजमेंट टीम से अभी तक किसी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। जिस समय कोहली का अकाउंट डिएक्टिवेट हुआ था उसी समय उनके भाई विकास का एकाउंट भी डिएक्टिवेट हुआ था। विकास का अकाउंट अभी तक डिएक्टिवेट बता रहा है।
जमकर करते हैं कमाई
कोहली के इंस्टाग्राम पर 274 मिलियन से ज्याद फॉलोअर्स हैं। इंस्टाग्राम उनकी कमाई का जरिया भी है और इसी कारण वह खुद से इसे डिएक्टिवेट कर दें इसकी संभावना बहुत ही कम नजर आती है। संभवतः ये कोई तकनीकी खराबी का मामला हो सकता है। कारण जो भी रहा हो, कोहली का अकाउंट समय रहते वापस आ गया और इससे फैंस में खुशी की लहर है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India