Thursday , September 18 2025

हॉकी चैंपियंस ट्राफी नीदरलैंडस में आज से

ब्रेडा(नीदरलैंडस)23 जून।हॉकी चैंपियंस टॉफी 2018 आज से यहां शुरू हो रही है।

पहले मैच में आज शाम भारत का मुकाबला पाकिस्‍तान से होगा। मैच शाम साढ़े पांच बजे शुरू होगा। दूसरा मैच नीदरलैंडस और अर्जेंटीना के बीच है।

तीसरे मैच में आज ही ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम आमने सामने होंगे। आकाशवाणी के एफ एम रेनबो चैनल से आज शाम पांच बजकर 25 मिनट से सभी मैंचो का आंखों देखा हाल प्रसारित किया जाएगा।