पटना/लखनऊ 16 जून।बिहार में लू चलने से बीते 24 घंटों में 43 लोगों की मौत हो गई है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि पटना और भागलपुर जिला प्रशासन ने सरकारी और निजी स्कूलों को इस महीने की 19 तारीख तक बंद करने का आदेश दिया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को लू से प्रभावित लोगों को इलाज की हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। श्री कुमार ने मृतकों के निकटम आश्रितों को चार-चार लाख रूपये की अनुग्रह सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय निर्देशक के नेतृत्व में एक टीम औरंगाबाद का दौरा कर स्थिति का जायजा लेगी।
इधर,पटना स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र ने कहा है कि अगले दो दिनों तक भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। आपदा प्रबन्धन विभाग ने लू की स्थिति के मद्देनजर लोगों से दिन के समय घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है।
उत्तर प्रदेश में लू का प्रकोप जारी है। राज्य के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है। प्रयागराज कल प्रदेश का सबसे ज्यादा गर्म शहर रहा जहां तापमान 47 दशमलव चार डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India