Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / संसद का सत्र कल से होगा शुरू

संसद का सत्र कल से होगा शुरू

नई दिल्ली 16 जून।संसद का सत्र कल से शुरू हो रहा है।

सरकार ने कल से शुरू हो रहे संसद सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है।बैठक में संसद के दोनों सदनों की कार्रवाई सुचारु रूप से चलाने के लिए सरकार विपक्ष से सहयोग की अपील करेगी। सत्र के दौरान संसद में तीन तलाक विधेयक के अलावा केन्द्रीय शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षक कैडर आरक्षण विधेयक तथा और अन्य संशोधन कानून से सम्बन्धित विधेयक पेश किए जाएंगे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बृहस्पतिवार को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। चार जुलाई को आर्थिक सर्वेक्षण और पांच जुलाई को आम बजट पेश किया जाएगा