Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / प्रवर्तन निदेशालय ने दो पूर्व अधिकारियों को किया गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय ने दो पूर्व अधिकारियों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली 20 जून।प्रवर्तन निदेशालय ने इन्फ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल  सर्विसेज लिमिटेड में धन शोधन से जुड़ी कथित वित्तीय अनियमितताओं के सिलसिले में दो पूर्व अधिकारियों को गिरफ्तार किया है।

निदेशालय के अनुसार कंपनी के पूर्व संयुक्त प्रबंध निदेशक अरुण के. साहा और ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क के प्रबंध निदेशक के. रामचंद्र को कल शाम मुंबई में गिरफ्तार किया गया।इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने ये पहली गिरफ्तारियां की हैं।

निदेशालय के अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किये गए दोनों आरोपियों को आज मुंबई में धन शोधन रोकथाम अधिनियम की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।