Wednesday , July 16 2025
Home / MainSlide / जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन से पांच लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन से पांच लोगों की मौत

श्रीनगर 24 सितम्बर।जम्‍मू-कश्‍मीर के डोडा जिले में भूस्‍खलन से पांच लोगों की मौत हो गई है। ये भूस्‍खलन लगातार वर्षा के कारण हुआ।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पर्वतीय जिले डोडा के गनदोह इलाके में गली भाटोली गांव में एक मकान मलबे के नीचे दब गया। इसमें तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई। पांचों शवों को निकाल लिया गया है।

उधर, हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में लगातार मध्‍यम से भारी वर्षा हो रही है। राजधानी शिमला सहित कई क्षेत्रों में जनजीवन पर असर पड़ा है।