Friday , September 20 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में एक अगस्त से 15 नवम्बर तक होगी आर्थिक गणना

छत्तीसगढ़ में एक अगस्त से 15 नवम्बर तक होगी आर्थिक गणना

रायपुर 06 जुलाई।सातवीं आर्थिक गणना एक अगस्त से 15 नवम्बर तक छत्तीसगढ़ सहित देश के सभी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में की जाएगी।

मुख्य सचिव सुनील कुमार कुजूर की अध्यक्षता में आज यहां सातवीं आर्थिक गणना की राज्य स्तरीय समन्वय समिति की पहली बैठक में आर्थिक गणना के दौरान मिली सूचनाओं और जानकारियों का संकलन सावधानीपूर्वक करने के निर्देश दिए गए।आर्थिक गणना के दौरान राज्य में स्थित समस्त उद्यमों की गणना की जाएगी। इसके तहत कृषि और गैर कृषि क्षेत्र में सभी प्रतिष्ठानों जोकि वस्तुओं, सेवाओं के उत्पादन या वितरण में लगे है, उनकी गणना की जाएगी।

बैठक में आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के संचालक रजत कुमार ने आर्थिक गणना की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गणना कार्य में लगने वाले कर्मियों को राज्य, जिला और विकासखण्ड स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा चुका है। बैठक में अपर मुख्य सचिव योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग सी. के. खेतान, प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग मनोज पिंगवा सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे।