Thursday , January 15 2026

एनआईए गढ़चिरौली जिले में हुए नक्सल हमले की करेंगी जांच

नई दिल्ली 06 जुलाई।राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण(एनआईए) ने महाराष्‍ट्र के गढ़चिरौली जिले में जामबूलखेड़ा नक्‍सली हमले की जांच का काम अपने हाथ में ले लिया है।

इस हमले में 15 पुलिसकर्मी और एक अन्‍य व्‍यक्ति मारा गया था। एनआईए दल ने गढ़चिरौली में घटनास्‍थल का दौरा किया।

इस हमले में गत एक मई को नक्‍सलवादियों ने आई ई डी विस्‍फोटक से पुलिस दल पर हमला किया था।