तेहरान 07 जुलाई।ईरान ने घोषणा की है कि वह 2015 के परमाणु समझौते के तहत यूरेनियम संवर्धन की तय सीमा खत्म कर देगा।
ईरान के विदेश उपमंत्री अब्बास अराकची ने कहा कि ईरान अब भी इस समझौते को बनाये रखना चाहता है लेकिन यूरोपीय देश खुद अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में विफल रहे हैं।
अमरीका 2018 में परमाणु समझौते से अलग हो गया था। इसके बाद उसने ईरान पर फिर से कड़े प्रतिबंध लगा दिये हैं।ईरान ने 2015 के परमाणु समझौते के अंतर्गत स्वीकृत सीमा से ज्यादा संवर्धित यूरेनियम का भंडार कर लिया है।
ईरान ने यह घोषणा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों की ईरान के राष्ट्रपति हसन रोहानी के साथ बातचीत के बाद की है।बातचीत में मैक्रों ने परमाणु समझौते के उल्लंघन पर चिंता जताई थी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India